नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले में ‘देरी’ अस्वीकार्य है और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि इस विलंब का खामियाजा 80 हजार उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘नीट पीजी परीक्षा के परिणाम पिछले साल 23 अगस्त 2024 को घोषित किए गए थे। आज 11 मार्च 2025 है, यानी परीक्षा परिणाम आए सात महीने हो गए, लेकिन अब तक दाखिले पूरे नहीं हुए हैं। 80,000 मेडिकल पीजी उम्मीदवारों को इस देरी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।’
उन्होंने कहा कि यह देरी अस्वीकार्य है।
रमेश ने सवाल किया, ‘जेपी नड्डा, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?’
भाषा हक नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.