देहरादून, 31 मई (भाषा) देहरादून में तपती गर्मी का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा और इस दौरान मई में अब तक का सर्वाधिक तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
इससे पहले 12 साल पूर्व 30 मई 2012 को देहरादून में 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था ।
मौसम केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो मई के महीने में देहरादून में दर्ज अब तक का सर्वाधिक तापमान है । उन्होंने बताया कि यह तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री ज्यादा है ।
देहरादून में पिछले कुछ दिन से पारा 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ रहा है ।
हालांकि सिंह ने कहा कि शनिवार से उत्तराखंड के कुछ भागों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है ।
भाषा दीप्ति दीप्ति शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.