scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने शुरू की ई-ऑटो परमिट की ऑनलाइन प्रोसेस, महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण

दिल्ली सरकार ने शुरू की ई-ऑटो परमिट की ऑनलाइन प्रोसेस, महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल पालिसी के तहत ई-ऑटो खरीदने पर 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक नवंबर है.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सोमवार को महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ ई-ऑटो परमिट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की.

उन्होंने बताया कि पहले चरण में, महिला आवेदकों के लिए 1,406 समेत 4,261 ई-ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे. इसके लिए आवेदन करने के पात्र लोग दिल्ली सरकार के यातायात विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

एक ट्वीट में गहलोत ने कहा कि ई-ऑटो परमिट दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी बनाने की दिशा में अरविंद केजरीवाल सरकार का प्रभावी कदम है. दिल्ली सरकार शहर को प्रदूषण मुक्त, विश्वस्तरीय यातयात सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल पालिसी के तहत ई-ऑटो खरीदने पर 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक नवंबर है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म- कल से खुलेंगे बाजार, मॉल्स और 50% क्षमता के साथ रेस्त्रां


 

share & View comments