scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना, रक्षा और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी चर्चा

राजनाथ सिंह मास्को में होने वाले 75वें विजय दिवस परेड में भी शामिल होंगे. जो कि द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी गतिरोध के मध्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा पर रूस के लिए सोमवार को रवाना हुए. रक्षा मंत्री के साथ रक्षा सचिव अजय कुमार भी रूस की यात्रा पर गए हैं.

अपनी रूस यात्रा के दौरान, वह भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत करेंगे. वह मास्को में 75वें विजय दिवस परेड में भी शामिल होंगे. जो कि द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

लद्दाख के गलवान वैली में बीते दिनों भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत के बाद इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘सरकार वक्त की चुनौती का सामना करें, इससे कुछ भी कम जनादेश से ऐतिहासिक विश्वासघात होगा’: मनमोहन सिंह


रूस के लिए रवाना होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘तीन दिवसीय यात्रा पर मास्को जा रहा हूं. रूस की यात्रा में भारत-रूस के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर बात होगी. मैं मास्को में होने वाले 75वें विजय दिवस परेड में भी शामिल होउंगा.’

मास्को में होने वाली परेड पहले 9 मई को होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

भारत की तीनों सेनाओं के 75 सदस्य पहले ही इस परेड में शामिल होने के लिए मास्को पहुंच चुके हैं.

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘विजय दिवस परेड में भारतीय भागीदारी द्वितीय विश्व युद्ध में रूस और अन्य देशों द्वारा किए गए महान बलिदानों के लिए श्रद्धांजलि का प्रतीक होगी, जिसमें भारतीय सैनिकों ने भी भाग लिया और सर्वोच्च बलिदान दिया था.’

(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

share & View comments