scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशरक्षा मंत्रालय ने सेना के आतंकवाद रोधी तंत्र को मजबूत करने के लिए 13 खरीद अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

रक्षा मंत्रालय ने सेना के आतंकवाद रोधी तंत्र को मजबूत करने के लिए 13 खरीद अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना की अभियानगत तैयारियों को बढ़ावा देने के वास्ते आपात खरीद तंत्र के तहत 1,980 करोड़ रुपये के 13 अनुबंध किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि खरीद कार्यक्रम के माध्यम से सेना की एकीकृत ड्रोन पहचान और अवरोधन प्रणालियों को उन्नत किया जा रहा है।

भारत जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मजबूती से मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना की आतंकवाद रोधी रणनीति को मजबूत कर रहा है।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद उसने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह हल्के रडार, बहुत कम दूरी वाली हवाई रक्षा मिसाइलें और लांचर, रिमोट संचालित हवाई वाहन तथा अन्य सैन्य साजो सामान खरीद रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि आपात खरीद तंत्र के तहत विभिन्न श्रेणियों के ड्रोन, बुलेट प्रूफ जैकेट और बैलिस्टिक हेलमेट भी खरीदे जा रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए भारतीय सेना की अभियानगत तैयारियों को मजबूत करने के वास्ते एक अहम कदम के रूप में रक्षा मंत्रालय ने आपात खरीद तंत्र के तहत 13 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना के लिए 2,000 करोड़ रुपये के कुल स्वीकृत परिव्यय के सापेक्ष 1,981.90 करोड़ रुपये की राशि के इन अनुबंधों को अंतिम रूप दिया गया है।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments