scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशरक्षा मंत्री, सीडीएस 14 जनवरी को जम्मू में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे

रक्षा मंत्री, सीडीएस 14 जनवरी को जम्मू में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे

Text Size:

जम्मू, 12 जनवरी (भाषा)रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान मंगलवार को यहां आयोजित हो रहे नौवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य अधिकारी भी सेना की उत्तरी कमान के तत्वावधान में अखनूर में टांडा तोपखाना ब्रिगेड में आयोजित होने वाले इस समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर सेना के भूतपूर्व सैनिकों और ‘वीर नारियों’ को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जम्मू, अखनूर, पल्लनवाला, रखमुठी, नौशेरा और सुंदरबनी से लगभग 1,000 सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। इस अवसर पर 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और अखनूर में एक विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर संस्कृति विभाग क्षेत्र की समृद्ध विरासत को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सम्मान के रूप में पूर्व सैनिकों को मोटर चालित व्हीलचेयर, ई-स्कूटर और ऑटोरिक्शा जैसे उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम शहीद जवानों की जीवनसाथी और पूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान और अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिन्होंने गर्व और समर्पण के साथ देश की सेवा की।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments