scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशरक्षा प्रदर्शनी ‘ईस्ट टेक 2024’ सेना और विनिर्माताओं के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए है: अधिकारी

रक्षा प्रदर्शनी ‘ईस्ट टेक 2024’ सेना और विनिर्माताओं के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए है: अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, चार नवंबर (भाषा) अत्याधुनिक तकनीकी के प्रदर्शन और भारतीय सेना तथा राष्ट्रीय रक्षा विनिर्माताओं के बीच तालमेल को बढ़ाने के मकसद से पूर्वी कमान ‘ईस्ट टेक 2024’ के नाम से दो दिवसीय हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार से करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रक्षा अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारतीय सेना की पूर्वी कमान के सामने आने वाली परिचालन चुनौतियों का समाधान करना ‘ईस्ट टेक 2024’ का लक्ष्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करना और भारतीय सेना और देश के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसमें एमएसएमई, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), सार्वजनिक रक्षा क्षेत्र के उपक्रम (डीपीएसयू), अनुसंधान और विकास संगठन और शिक्षा जगत शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय निर्माताओं और स्टार्ट-अप को रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना को पूर्वी क्षेत्र और इसके इतर गतिशील मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक समकालीन स्वदेशी प्रौद्योगिकियों की पहचान करने और उन्हें शामिल करने में सक्षम बनाएगा।

‘सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स’ (एसआईडीएम) के साथ संयुक्त रूप से आयोजित प्रदर्शनी उपस्थित लोगों के तकनीकी ज्ञान के आधार को बढ़ाने, उन्हें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और पहले से तैयार वाणिज्यिक समाधान से परिचित कराने के लिए डिजाइन की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईस्ट टेक-2024 का आयोजन ‘रक्षा आत्मनिर्भरता’ पहल के तहत भारतीय निर्माताओं द्वारा उत्पादित नवीनतम हार्डवेयर समाधान और नवाचारों के बारे में रक्षा हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने की मंशा से किया गया है जो रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता पर जोर देता है।’’

उन्होंने कहा कि यहां बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई प्रदर्शनी का आयोजन करने के साथ प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी किया जाएगा।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments