नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी विश्वविद्यालय में एक नेपाली छात्रा की मृत्यु से बहुत दुखी है।
मंत्रालय ने कहा कि वह इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद से लगातार ओडिशा सरकार के संपर्क में है।
पुलिस ने बताया कि कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) की 18 वर्षीय बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) छात्रा का शव बृहस्पतिवार शाम को उसके छात्रावास के कमरे में मिला।
पुलिस के अनुसार राज्य सरकार मृत छात्रा के परिवार को पूरा सहयोग देगी और इस समय ओडिशा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की एक नेपाली छात्रा की दुखद मौत से बहुत दुखी हैं।’’
उसने कहा, ‘‘इस मुश्किल वक्त में हम शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं।’’
इस साल संस्थान में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है। गत 16 फरवरी को नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने खुदकुशी कर ली थी।
भाषा
वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.