scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदीपक ठाकुर के गाने में बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे जल्द होंगे 'रॉबिनहुड बिहार के'

दीपक ठाकुर के गाने में बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे जल्द होंगे ‘रॉबिनहुड बिहार के’

दीपक ने अपने इस पोस्ट में इंस्ट्रग्राम आईडी को पोस्ट किया है जिसके बायो में इस गुप्तेश्वर पांडे का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंड बताया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिग बॉस और गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम दीपक ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वायरल होने लायक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें एक सोफानुमा कुर्सी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बैठे हैं और कुर्सी के पीछे दीपक ठाकुर खड़ें हैं. इस पोस्ट में किए गए दावे की मानें तो इममें डीजीपी पांडे भी होंगे. म्यूजिक वीडियो का टाइटल है, ‘रॉबिनहुड बिहार के.’

दीपक ने अपने इस पोस्ट में इंस्ट्रग्राम आईडी को पोस्ट किया है जिसके बायो में इस गुप्तेश्वर पांडे का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंड बताया गया है. ये अकाउंड वेरिफ़ाइड नहीं है. हालांकि, इस अकाउंड के साथ पांडे का वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स जुड़े हुए हैं.

देर रात को की गई इस पोस्ट में लिखा है कमिंग सून यानी इस गाने की जल्द आने की संभावना है. गाने में डीजीपी पांडे होंगे या नहीं ये जानने के लिए दिप्रिंट ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए संपर्क किया लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब नहीं आया है. जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

पोस्ट के साथ कैप्शन में दीपक ने लिखा है, ‘स्वागत तो करो हमारा. @ipsgupteshwar DGP Of Bihar Real Robinhood pandey ji पधारे हैं, इलाका धुआँ धुआँ होगा.’ आपको बता दें कि दीपक ने अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के गाने ‘मूरा’ से पहचान मिली. इसके अलावा वो बिग बॉस-12 का भी हिस्सा रहे.

पुलिसिया वर्दी में रॉबिनहुड को सलमान ख़ान ने फेमस किया. उनकी फ़िल्म दबंग में एक डायलॉग है: ‘हम यहां के रॉबिनहुड हैं. रॉबिनहुड पांडें.’

आपको बता दें कि हाल ही में तैश में आकर डीजीपी पांडे ने बॉलीवुड अदाकारा रिया चक्रवर्ती की औकात पूछ ली थी जिसके बाद उन्हें मांफ़ी मांगनी पड़ी थी.

share & View comments