scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदीपेंद्र हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया

दीपेंद्र हुड्डा ने अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 19 मार्च (भाषा) कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग का समर्थन किया।

हुड्डा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर पिछले महीने से प्रदर्शन कर रहे समुदाय के सदस्यों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यहां दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर खेड़की दौला टोल पर गए।

उन्होंने कहा, ‘‘यदुवंशियों का हल और हथियार दोनों से गहरा संबंध है। उनकी वीरता किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अब समय आ गया है कि उन्हें उचित मान्यता देने के लिए एक अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए।’’

हुड्डा ने कहा, ‘‘मैं भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को पूरा समर्थन देता हूं। मैंने संसद में भी मांग उठाई है और जब तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया जाता, मैं सड़क से लेकर संसद तक हर लड़ाई में आपके साथ खड़ा रहूंगा।’’

अनिश्चितकालीन धरना चार फरवरी से जारी है। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत भी इससे पहले धरने में शामिल हुए और अपना समर्थन देने का वादा किया।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments