scorecardresearch
Wednesday, 5 June, 2024
होमदेशसिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल छठे शूटर दीपक मुंडी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल छठे शूटर दीपक मुंडी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल छठे और आखिरी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पहले तीन शूटर को गिरफ्तार किया था. वहीं, पंजाब पुलिस ने दो अन्य को मुठभेड़ में मार गिराया था.

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि दीपक उर्फ मुंडी अब तक पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था. दीपक को उसके दो सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में पकड़ा गया.

ज्ञात हो कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने छह शूटर की पहचान की थी, जो गायक की हत्या में शामिल थे. इनमें से प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था, जबकि मनप्रीत सिंह और जगरूप सिंह रूपा को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: कर्तव्य पथ पर मोदी से मत पूछिए वे आपके लिए क्या करेंगे, खुद से पूछिए कि आप उनके भारत के लिए क्या करेंगे


 

share & View comments