नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले कम आने पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आज हुई बैठक में इसका फैसला कर लिया. गौरतलब है कि बैठक में ऑड-ईवन तरीके से दुकान खुलने का फैसला भी खत्म कर दिया गया है. हालांकि, राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में 5 हजार से कम मामले आएंगे. इसके आलावा राज्य में कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से कम रहेगी.
पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य से वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था.
डीडीएम के अधिकारियों ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. हालांकि, बैजल ने अगली बैठक होने तक स्कूलों को फिर से खोलने के निर्णय को स्थगित कर दिया. उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों को भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
बैठक में खुले क्षेत्रों में अधिकतम 200 मेहमानों और बंद स्थानों पर 50 प्रतिशत तक की क्षमता के साथ विवाह समारोहों की अनुमति देने का फैसला भी लिया गया. अब तक घर पर इस तरह के आयोजनों में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी.
वीकएंड को छोड़कर बाकी दिनों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा.
अधिकारियों ने कहा कि बैठक में मामलों में वृद्धि पर रोकथाम के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार के अनुपालन को बढ़ावा देने और अन्य दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने का भी निर्णय लिया गया.
लेकिन कोरोना को लेकर दुकानों को खोले जाने को लेकर ऑड इवेन को भी खत्म कर दिया गया है.
वहीं सरकारी और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी की क्षमता के साथ काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘सारे नियम-कायदे केवल पक्की दुकानों के लिए हैं’- दिल्ली में ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू से कारोबारी हताश