scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेश'अपशब्द' बोले जाने के मामले में वीडियो देखकर निर्णय: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष

‘अपशब्द’ बोले जाने के मामले में वीडियो देखकर निर्णय: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष

Text Size:

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को व्यवस्था दी कि वह सदन में कांग्रेस के एक विधायक द्वारा कथित तौर पर ‘अपशब्द’ बोले जाने के मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर निर्णय देंगे।

उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बहुत गंभीर बात है और साथ ही निंदनीय एवं शर्मनाक है कि पूर्व मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक के मुंह से ऐसे शब्द निकले।

देवनानी ने कहा,” ऐसी इस सदन की परंपरा नहीं रही है … मैं इस मामले में परसों खुद पूरा वीडियो देखकर चर्चा कर, संसदीय मंत्री व शेष सदस्यों से चर्चा कर अपना निर्णय दूंगा।”

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक श्रीचंद कृपलानी ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि सदन में अनुदान मांगों पर बहस के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल ने ‘अपशब्द’ का इस्तेमाल किया।

कृपलानी ने कहा कि इस तरह की असंसदीय भाषा से राजस्थान विधानसभा की गरिमा गिरी है। उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में राज्य विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।

भाषा

पृथ्वी, कुंज, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments