औरंगाबाद, 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि वैसे तो कोविड-19 की तीसरी लहर सपाट हो गयी है लेकिन मास्क लगाने संबंधी नियम पर कोई भी फैसला बड़ी सावधानी से किया जाएगा।
टोपे का ऐसे बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही राज्य में कोविड-19 के 893 नये मामले सामने आये और आठ मरीजों की जान चली गयी।
टोपे ने जालना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में तीसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान रोजाना 48000 मामले नजर आये थे। अब नये मामले (चरम की तुलना में) दस फीसद भी नहीं है। फिलहाल उपचाराधीन रोगी करीब 9000 हैं।’’
जब उनसे मास्क लगाने के नियम को हटाने समेत कोविड-19 संबंधी नियमों में और ढील देने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) निरंतर कह रहे हैं कि हम यह नहीं मानकर चल सकते कि कोविड महामारी बीत गयी। इसलिए मास्क हटाने पर निर्णय सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद ही लिया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को मास्क लगाने, आपस में दूरी बनाये रखने जैसे कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन जारी रखने की जरूरत पर बल दिया था। हालांकि उसने जुलाई और अगस्त, 2021 में जारी किये गये आदेश एवं 10 अगस्त की मानक संचालन प्रक्रिया वापस ले ली।
भाषा
राजकुमाराने नरेश
नरेश
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.