scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रीय हित में प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने का फैसला किया: माकपा

राष्ट्रीय हित में प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने का फैसला किया: माकपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि वह पहलगाम हमले और राष्ट्रीय हित के मद्देनजर विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुई। पार्टी ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपनी मांग दोहराई।

माकपा ने कहा, ‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने से इनकार कर दिया।’

वाम दल ने कहा, ‘हम सरकार से तुरंत संसद सत्र बुलाने, भारत के लोगों को हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराने और स्पष्टीकरण का आग्रह करते हैं।’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश जाएंगे, जिनमें से चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ दलों के नेता जबकि तीन की अगुवाई विपक्षी दलों के नेता करेंगे।

माकपा के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

भाषा हक पवनेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments