scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशलाहौरी गेट इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई

लाहौरी गेट इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार शाम ढही इमारत के मलबे से बचाव अभियान के दौरान दो और शव मिलने के बाद इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची का शव रविवार को बाहर निकाला गया था तथा इसके बाद दो और लोगों के शव मिले।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान खुशी (चार), सुलेमान (75) और शगुफ्ता (70) के रूप में की गई है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि लाहौरी गेट इलाके में रविवार शाम साढ़े सात बजे एक इमारत की छत ढहने की सूचना मिली थी।

दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments