scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई, राहत-बचाव अभियान जारी

महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई, राहत-बचाव अभियान जारी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भिवंडी इमारत ढहने के मामले में मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भिवंडी में इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई.

रविवार को एनडीआरएफ के अधिकारियों ने आगे बताया कि चार टीमें घटना स्थल पर काम कर रही हैं.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “मुंबई से तीन और पुणे मुख्यालय से एक टीम घटना स्थल पर है. बचाव अभियान जारी है.”

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में शनिवार दोपहर तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग फंस गए.

एनडीआरएफ के कमांडर दीपक तिवारी ने बताया कि अभियान में कुल 10 लोगों को बचाया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, “अब तक 10 लोगों को बचाया गया है. एक बच्ची थी, जिसे डॉग स्क्वायड ने बचाया था.”

रविवार को ठाणे पुलिस ने कहा कि इस संबंध में बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को हिरासत में लिया गया है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को ठाणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. आईपीसी की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार रात इंदिरा गांधी अस्पताल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की थी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि घटना के बाद, उन्होंने भिवंडी इमारत ढहने के मामले में मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.


यह भी पढ़ें-नारी शक्ति, पर्यावरण, पर्यटण और संस्कृति, पढ़ें ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी


 

share & View comments