scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशइंदौर मंदिर बावड़ी हादसे में मरने वालों की संख्या 35 हुई, 14 लोगों को बचाया गया

इंदौर मंदिर बावड़ी हादसे में मरने वालों की संख्या 35 हुई, 14 लोगों को बचाया गया

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा, 'कुल 35 लोग मारे गए हैं, एक लापता है और बाकी 14 अन्य को बचाया गया है. इलाज के बाद 2 लोग सुरक्षित घर लौट गए हैं. एक लापता शख्स की तलाश जारी है.'

Text Size:

इंदौर (मध्य प्रदेश) : इंदौर में मंदिर के बावड़ी ढहने से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है और बाकी 14 लोगों को बचाया गया है. इंदौर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा, ‘कुल 35 लोग मारे गए हैं, एक लापता है और बाकी 14 अन्य को बचाया गया है. इलाज के बाद 2 लोग सुरक्षित घर लौट गए हैं. एक लापता शख्स की तलाश जारी है.’ इंदौर के कलेक्टर ने कहा कि, ‘बृहस्पतिवार को 12:30 बजे से 18 घंटे का लंबा बचाव कार्य अभियान शुरू हुआ है जो कि अभी भी जारी है.’

अधिकारियों की मुताबिक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ सेना के 75 जवानों की टीम इस बचाव कार्य में लगी है.
बालेश्वर महादेव झूलेला मंदिर जो कि इंदौर के पटेलनगर एरिया में स्थित है, जहां रामनवकी के अवसर पर ‘हवन’ के दौरान बावड़ी की छत ढहने से लगभग 14 श्रद्धालु मारे गए हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मारे गए लोगों को परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50,000 को अनुग्रह राशि का ऐलान किया है.

चौहान ने पत्रकारों को बताया, ‘5 लाख रुपये मारे गये लोगों के परिजनों को दिए जाएंगे जबकि घायल लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की.

ट्विटर पीएम मोदी लिखा, ‘इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की हालात की प्रगति के बारे में जानकारी ली. राज्य सरकार तेजी से बचाव और राहत कार्य अभियान चला रही है. मेरी प्रभावित लोगों और उनके परिवार के साथ है.’


यह भी पढ़ें : राजस्थान में उभर रहा नया राष्ट्रवाद, मारे गए सैनिकों के भव्य स्मारक बनाने की कैसे लग रही होड़


 

share & View comments