नागपुर, 12 अप्रैल (भाषा) नागपुर जिले में एक एल्युमीनियम उत्पाद निर्माण कारखाने में विस्फोट के कारण गंभीर रूप से घायल हुए दो श्रमिकों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर पांच हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पांच अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है।
विस्फोट शुक्रवार शाम सात बजे नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ था।
एक पुलिस निरीक्षक ने कहा, “नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों की शनिवार तड़के मौत हो गई, जबकि आग बुझने के बाद कंपनी में तीन श्रमिक मृत पाए गए थे।”
मृत श्रमिकों की आयु 20 से 25 वर्ष थी, वे नागपुर जिले के निवासी थे।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.