नागपुर, 12 अप्रैल (भाषा) नागपुर जिले में एक एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट के कारण गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों की शनिवार को मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, जबकि कंपनी ने प्रत्येक को 55 लाख रुपये देने पर सहमति जताई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य पांच श्रमिकों का अस्पताल में इलाज जारी है।
विस्फोट शुक्रवार शाम सात बजे नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ था।
उमरेड पुलिस थाने के निरीक्षक धनजी झलक ने बताया, “नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती दो श्रमिकों की शनिवार तड़के मौत हो गई, जबकि आग बुझने के बाद कंपनी में तीन श्रमिक मृत पाए गए थे।”
सभी मृतक नागपुर जिले के रहने वाले थे। उनकी पहचान निखिल निहारे (24), निखिल शेंडे (25), अभिषेक जांगड़ (20), पीयूष वासुदेव दुर्गे (21) और सचिन पुरूषोत्तम मसराम (26) के रूप में हुई है।
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (जो नागपुर के संरक्षक मंत्री भी हैं) ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।
बावनकुले ने कहा, ‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर मैंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और कंपनी प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के साथ बैठक की। सरकार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता और घायलों के इलाज के लिए सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कंपनी को पीड़ितों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।’
मंत्री ने बताया कि कंपनी ने मृतकों के परिवारों को 55-55 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति जताई है। घायलों को 30-30 लाख रुपए दिए जाएंगे और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
बावनकुले ने कहा, ‘स्थिति का जायजा लेने के लिए तत्काल एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई। मैंने प्रशासन को घटना की गहन जांच करने का निर्देश दिया है।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.