scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशहरियाणा में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंचा, अंबाला से 200 पेटी दारू की हुई थी सप्लाई

हरियाणा में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंचा, अंबाला से 200 पेटी दारू की हुई थी सप्लाई

पुलिस ने बताया कि शराब की सप्लाई अंबाला से यमुनानगर में हुई थी. लगभग 200 पेटी शराब यमुनानगर आई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है. साथ ही अंबाला में भी दो लोगों के मरने की खबर है. पुलिस ने इस मामले में बीते शुक्रवार को एक कांग्रेस नेता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में ठेकेदार, शराब के सप्लायर और नकली शराब के कारोबार में शामिल लोग हैं. पुलिस अभी कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 लोगों की मौत यमुनानगर में हुई है जबकि 2 लोगों की मौत अंबाला में हुई है. शुक्रवार को यमुनानगर में जिन पांच लोगों की मौत हुई उसमें प्रदीप (33),ऋषिपाल (45), जगीर (70) अनिल (35) और जगमाल (45) शामिल है. हालांकि, प्रदीप के घरवालों का कहना है कि उनकी मौत हर्ट अटैक के चलते हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी.

मास्टरमाइंड को ढूंढ रही पुलिस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सबका मास्टरमाइंड उगाला गांव का रहने वाला अंकित उर्फ मोगली है जो अभी फरार है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है. हालांकि, पुलिस ने मोगली के सहयोगी कपिल पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. बराड़ा डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस जांच में जुटी है.

इससे पहले अंबाला के एसपी जश्रदीप सिंह रंधावा ने बताया था कि अंबाला के एक गांव में अवैध फैक्ट्री में शराब का उत्पादन किया गया था. य शराब कहां कहां भेजी गई थी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

इसके अलावा पुलिस ने शराब के सात ठेके से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम की मदद से  जैन नगर, जोडिया, मंडेबर, फर्कपुर, औरंगाबाद, हरनौल, कैंप चौक के ठेकों से 12 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.


यह भी पढ़ें: Grammy Awards 2024: ‘मोटे अनाज के फायदे’ पर PM मोदी का लिखा गाना ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट


 

share & View comments