नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित असम और उत्तर प्रदेश राज्यों में एक बार फिर लोकतंत्र तथा संविधान की हत्या की गई है। दोनों राज्यों में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस ज्यादती के कारण पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।
गांधी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि उन्हें पूर्ण न्याय पाने का अधिकार है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा शासित असम और उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र तथा संविधान की फिर से हत्या कर दी गई है।’’
गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘इस दौरान, गुवाहाटी में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता मृदुल इस्लाम और लखनऊ में प्रभात पांडे की ‘पुलिस ज्यादती के कारण’ हुई मौत बहुत दुखद और निंदनीय हैं।’’
गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के शेर सच्चाई और संविधान के लिए लड़ते रहेंगे।’’
पार्टी ने दावा किया कि मणिपुर में अशांति और अदाणी समूह के खिलाफ आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों के विरोध में बुधवार को गुवाहाटी में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर ‘आंसू गैस के धुएं’ से इस्लाम की मौत हो गई, जबकि कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.