scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मृत बाघ मिला; जहर दिए जाने का संदेह

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मृत बाघ मिला; जहर दिए जाने का संदेह

Text Size:

कोरिया (छत्तीसगढ़), आठ नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के करीब जंगल में एक मृत बाघ बरामद किया गया। वन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि संभवत: उसे जहर देकर मारा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को कटवार गांव के करीब एक मृत बाघ मिलने की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि बाघ को जहर देकर मारा गया है। हालांकि, सही कारणों के बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही जानकारी मिल सकेगी। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।’’

जून 2022 में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ को जहर देकर मार दिया गया था।

यह उद्यान छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर फैला हुआ है तथा अपनी समृद्ध वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है।

भाषा सं संजीव खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments