scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशमप्र में गांधी सागर बांध में डूबी एक और महिला का शव मिला, अब तक चार शव बरामद

मप्र में गांधी सागर बांध में डूबी एक और महिला का शव मिला, अब तक चार शव बरामद

Text Size:

मन्दसौर (मप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गांधी सागर बांध में डूबी पांच महिलाओं में से एक और का शव बरामद होने के बाद इसमें मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है, जबकि एक महिला अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मन्दसौर के जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि गांधी सागर बांध के डूब क्षेत्र में रविवार शाम को जो पांच महिलाएं डूब गई थी, उनमें से एक और का शव मिल गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले तीन शव कल रात को ही मिल गये थे और इस प्रकार अब तक कुल चार शव बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें मधु धनगर (17), धापूबाई धनगर (35), राधा धनगर (16) एवं प्रेम बाई (85) शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि बचाव दल इस बांध में डूबी पांचवीं महिला रसाल बाई धनगर (41) की तलाश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले के गांव टोलाखेड़ी की ये महिलाएं गांधी सागर बांध के डूब क्षेत्र के पास कमर-कमर तक आये पानी में रविवार शाम को एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आ रहे थे कि एक महिला फिसल गई और गहरे पानी में गिर गई। उसे बचाने में दूसरी महिलाएं भी डूब गईं।

भाषा सं रावत रावत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments