scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशपलामू में बोरे से मिला वयस्क व्यक्ति का शव

पलामू में बोरे से मिला वयस्क व्यक्ति का शव

Text Size:

मेदिनीनगर, 28 जनवरी (भाषा) झारखंड में पलामू जिले के हुसैनाबाद में शुक्रवार को पुलिस ने एक वयस्क व्यक्ति का बोरे में बंद शव बरामद किया।

हुसैनाबाद थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि शव अलीमदद गांव के समीप घुटघुरी पहाड़ी के पास जूट के बोरे में बंद कर फेंका हुआ था। उन्होंने बताया कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव के प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि व्यक्ति की दूसरे जगह धारदार हथियार से हत्या करके शव को छिपाने के क्रम में उसके चेहरे को हथियार से विकृत किया गया फिर उसे पहाङी के पास लाकर छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है और मामले की जांच तेजी से कर रही है।

भाषा सं इन्दु अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments