नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली होते हुए सड़क मार्ग से अन्य राज्य जा रहे लोगों को बिना रुके अपनी यात्रा जारी रखने की इजाजत होगी बशर्ते वे राष्ट्रीय राजधानी में अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरें. यह जानकारी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बृहस्पतिवार को दी.
डीडीएमए ने छह मई को ऐलान किया था कि इन दोनों राज्यों से परिवहन के किसी भी माध्यम से दिल्ली आ रहे लोगों को 14 दिन के अनिवार्य संस्थागत पृथक-वास में जाना होगा.
डीडीएमए ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से सड़क मार्ग से दिल्ली होते हुए अन्य राज्य जाने वाले लोगों को अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति है बशर्ते वे दिल्ली में अपने वाहन से उतरे नहीं.
यह भी पढ़ें: ट्रेड यूनियन 26 मई को मनाएंगे ‘काला दिवस’, मुफ्त वैक्सीनेशन और गरीबों को 7500 रु. हर महीने दिये जाने की है मांग