scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशडीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा जुलाई 2018 में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को हराकर डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे.

Text Size:

नई दिल्ली : डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि डीडीसीए में ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, जिससे किसी भी कीमत पर मैं समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं.’

शर्मा पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली का समर्थन मिलने पर क्रिकेट प्रशासन से जुड़े थे. डीडीसीए के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि जेटली के निधन के बाद शर्मा कमजोर पड़ गये थे क्योंकि पूर्व वित्त मंत्री संस्था के विभिन्न गुटों को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाते थे.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने प्रयास में कई तरह की बाधाओं, विरोध और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, बस मुझे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकना था.’

शर्मा ने कहा, ‘इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है और डीडीसीए अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से अपना त्यागपत्र शीर्ष परिषद को सौंप दिया है.’

रजत शर्मा के इस्तीफे की जानकारी डीडीसीए ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर दी.

शर्मा के त्यागपत्र के कुछ घंटों बाद ही सीईओ रवि चोपड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया. क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के दो सदस्यों सुनील वाल्सन और यशपाल शर्मा ने भी अपना पद छोड़ दिया.

आपको बता दें, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा जुलाई 2018 में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को हराकर डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे. शर्मा निजी हिंदी समाचार चैनल के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

share & View comments