scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदिल्ली के 1000 उद्यानों के कायाकल्प को डीडीसी ने पहल शुरू की

दिल्ली के 1000 उद्यानों के कायाकल्प को डीडीसी ने पहल शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) दिल्ली के संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसी) ने राजधानी के 1,000 पड़ोस के पार्कों के विश्व स्तरीय कायाकल्प के उद्देश्य से, बुधवार को विजन दिल्ली@2047 के तहत ‘सामुदायिक पार्क पहल’ शुरू की।

डीडीसी उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक ‘ई-कॉन्क्लेव’ में यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में होटल, रेस्तरां और कैफे (एचओआरईसीए) और नाश्ता एवं बिस्तर (बी एंड बी) उद्योगों पर नियामक बोझ को कम करने की दिशा में काम कर रही है।

शाह ने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार दिल्ली को एक शीर्ष वैश्विक पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

दिल्ली सरकार के ‘थिंक टैंक’ डीडीसी अगले पांच वर्षों में राजधानी के 1,000 सामुदायिक पार्कों के समग्र कायाकल्प की दिशा में काम करने के लिए पार्क्स एंड गार्डन सोसाइटी (डीपीजीएस), आरडब्ल्यूए और सीएसआर या परोपकारी संगठनों के साथ सहयोग करेगा।

शाह ने कहा कि सामुदायिक पार्क पहल दिल्ली@2047 पहल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगस्त 2021 में 2047 तक दिल्ली को एक आधुनिक, न्यायसंगत और टिकाऊ शहर बनाने के लिए शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि उद्यान का पहल समूह आईसीआईसीआई फाउंडेशन, जेके सीमेंट और सीआईआई दिल्ली के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।

डीडीसी के उपाध्यक्ष ने कहा कि सामुदायिक उद्यानों के पुनर्विकास के लिए एक मॉडल स्थापित करने के लिए इन पार्कों को बहुद्देश्यीय स्थान के रूप में डिजाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदायों को इन उद्यानों के डिजाइन और विकास में शामिल किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे विविध हितधारकों की जरूरतों को पूरा करें।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments