नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में अनधिकृत निर्माणों को हटाने और इस बेशकीमती जमीन को पुनः प्राप्त करने के लिए अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देशों के बाद की गई है, जिन्होंने हाल में डीडीए के स्वामित्व वाली भूमि से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता पर बल दिया था।
बयान के मुताबिक उन्होंने डीडीए अधिकारियों से विशेष रूप से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में अवैध और अनधिकृत ढांचों को हटाने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया था।
बयान में कहा गया है, ‘‘दिल्ली पुलिस के सहयोग से 24 से 26 अप्रैल तक यह अभियान चलाया गया जिसके तहत डीडीए ने 1.5 एकड़ से अधिक की जमीन पर अवैध निर्माणाधीन फार्महाउस को ढहा दिया।’’
बयान में कहा गया है कि संबंधित भूमि सैदुलाजाब गांव में है, जो सैनिक फार्म का हिस्सा है और डीडीए के स्वामित्व में है।
बयान के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि शहर के अन्य पॉश इलाकों में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ आगे की कार्रवाई की योजना बनायी जा रही है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.