scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली के महरौली में जारी है DDA का डिमोलिशन अभियान, स्थानीय निवासी बोले - ‘यह गुंडागर्दी है’

दिल्ली के महरौली में जारी है DDA का डिमोलिशन अभियान, स्थानीय निवासी बोले – ‘यह गुंडागर्दी है’

स्थानीय लोगों का कहना है, 'हमने उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा, तब तक स्टे ऑर्डर आ जाएगा. हमने स्टे ऑर्डर के लिए आवेदन किया था. लेकिन वे इंतजार करने को तैयार नहीं हैं. यह गुंडागर्दी है.'

Text Size:

नई दिल्ली: स्थानीय निवासियों के विरोध के बावजूद दिल्ली डेवलपमेंट ऑथोरिटी (डीडीए) ने सोमवार को भी महरौली में अवैध मकानों को तोड़ना जारी रखा. दिल्ली के महरौली इलाके में अवैध मकानों को तोड़ने का ये अभियान शुक्रवार से चल रहा है.

महरौली में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान का आज चौथा दिन है. स्थानीय लोगों का कहना है, ‘हमने उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा, तब तक स्टे ऑर्डर आ जाएगा. हमने स्टे ऑर्डर के लिए आवेदन किया था. लेकिन वे इंतजार करने को तैयार नहीं हैं. यह गुंडागर्दी है.’

बता दें कि डीडीए ने शुक्रवार को लधा सराय गांव में महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क की सीमा पर स्थित कई झुग्गियों और कुछ बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्त कर दिया था. डीडीए के मुताबिक ये जमीन ऑथोरिटी की है और लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ है.

दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को एक ट्वीट किया कि ‘गांव लाधा सराय के कई निवासियों ने डीडीए द्वारा चलाया जा रहे डिमोलिशन अभियान के खिलाफ विरोध किया है. मैंने संभागीय आयुक्त और डीएम दक्षिण को प्रभावित व्यक्तियों की उपस्थिति में नए सिरे से सीमांकन करने की सलाह दी है.’

डेमोलिशन अभियान के तहत भारी सुरक्षा बलों के बीच कई मकानों समेत दुकान भी बुलडोज़र से तोड़ दिए गए. इस दौरान स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी रहा लेकिन डीडीए ने अवैध बताये जा रहे मकानों एवं दुकानों को तोड़ना नहीं रोका.

अपने घरों के टूटने पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में ज्यादार महिलाये नज़र आई. उन्होंने डीडीए और सरकार के इस अभियान की निंदा करते हुए अपना विरोध जारी रखा.


यह भी पढ़ें: ‘ॐ और अल्लाह एक’, अरशद मदनी के बयान पर जैन से लेकर हिंदू संगठनों का विरोध, BHP बोली- मानसिकता उजागर


share & View comments