scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअपराध'बिना मिले नहीं जाऊंगी'- नाबालिग रेप पीड़िता से मुलाकात से रोका तो धरने पर बैठीं स्वाति मालीवाल

‘बिना मिले नहीं जाऊंगी’- नाबालिग रेप पीड़िता से मुलाकात से रोका तो धरने पर बैठीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा उन्हें नहीं पता कि दिल्ली पुलिस क्या छुपाना चाहती है. मैं जानना चाहती हूं कि पीड़िता को हरसंभव मदद मिल रही है या नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल, दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारी द्वारा रेप की शिकार नाबालिग से मिलने से रोके जाने पर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने कहा कि वह पीड़िता से मिले बगैर नहीं जाएंगे, आखिर दिल्ली पुलिस क्या छिपाना चाहती है.

नाबालिग लड़की के साथ कई महीनों तक रेप किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक सरकारी अधिकारी और उसकी पत्नी को नाबालिग के यौन शोषण को लेकर गिरफ्तार किया है.

स्वाती मालीवाल ने कहा, “दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. वे न तो मुझे लड़की से मिलने दे रहे हैं और न ही उसकी मां से. मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस मुझसे क्या छिपाना चाहती है. मुझे बताया जा रहा है कि लड़की की मां से मिलने के लिए एनसीपीसीआर अध्यक्ष को अनुमति दी गई थी. जब ​​एनसीपीसीआर अध्यक्ष मां से मिल सकते हैं, तो डीसीडब्ल्यू प्रमुख को इसकी अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है?…”

डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, “मैं यहां सुबह से हूं अभी तक दिल्ली पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दी है. एनसीपीसीआर को इजाजत दी गई है लेकिन डीसीडब्ल्यू को इजाजत नहीं दी जा रही है. वे जब तक मुझे पीड़िता से मिलने की इजाजत नहीं देते तब तक मैं यहां से नहीं जाऊंगी. मैं जानना चाहती हूं कि उसे हर संभव मदद मिल रही है या नहीं, उसे उचित इलाज मिल रहा है कि नहीं.”

दो आरोपियों प्रेमोडे खाखा (51) और सीमा रानी (50) की पहचान की गई है. डीसीपी (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा, “नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में, हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक 51 साल के प्रेमोडे खाखा, जो कि जीएनसीटी के महिला और बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं और दूसरी आरोपी उनकी पत्नी 50 साल की सीमा रानी हैं.”

पुलिस के मुताबिक उसके (नाबालिग) पिता, जो कि वह भी दिल्ली सरकार के कर्मी थे, की मृत्यु के बाद, नाबालिग आरोपियों के साथ अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 तक बुराड़ी में साथ रही.

वहीं, दिल्ली सरकार ने सोमवार को पीड़ित नाबालिगा के रेप के आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

दिल्ली सरकार के आधिकारिक आदेश कहा गया है, “केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, कंट्रोल और अपील) के नियम 10 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रेमोडे खाखा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.”

यह आदेश अधिकारी के उसके मृतक दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर कई महीनों तक रेप करने को लेकर मामला दर्ज होने के बाद आया है, जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई है.


यह भी पढ़ें : RSS की शाखाओं में मुस्लिम बच्चे, मस्जिद में खेलते हिंदू बच्चे — लेकिन ज्ञानवापी अब बन गई है अखाड़ा


 

share & View comments