scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपीएम मोदी की काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को पूरा करने के लिए दिन हो या रात कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हैं

पीएम मोदी की काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को पूरा करने के लिए दिन हो या रात कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हैं

वास्तुकार बिमल पटेल द्वारा डिजाइन की गई 400 करोड़ रुपये की काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में शिव मंदिर और उसके आसपास भीड़भाड़ को कम करना है.

Text Size:

वाराणसी: 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन इस साल के अंत में होने वाला है. और परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए निर्माण कार्य रात में भी जोर-शोर से किया जा रहा है.

5 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली इस परियोजना का उद्देश्य काशी विश्वनाथ मंदिर, शिव के मंदिर में जाने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है.

वास्तुकार बिमल पटेल द्वारा डिजाइन की गई परियोजना का उद्देश्य मंदिर में और उसके आसपास भीड़ को कम करना, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, मौजूदा विरासत संरचनाओं को संरक्षित करना और काशी विश्वनाथ मंदिर को तीन सजाए गए द्वारों के माध्यम से गंगा घाटों से जोड़ना है. इस परियोजना पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है.

परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने कहा, उत्सव और शुभ अवसरों पर, जैसे महाशिवरात्रि या श्रावण के महीने के पहले सोमवार को, मंदिर और उसके आसपास एक दिन में 2-3 लाख से अधिक आगंतुक आते हैं. इस पुनर्विकास के साथ, मंदिर के आसपास अक्सर जमा होने वाली भीड़ और भीड़ कम हो जाएगी.

एक नई गंगा व्यू गैलरी भी परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

पुनर्विकास को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृति विभाग द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है.

दिप्रिंट आपके लिए वाराणसी में निर्माण स्थल की तस्वीरें लेकर आया है.

Construction work being carried out at night at the Kashi Vishwanath Dham site in Varanasi, Uttar Pradesh| Photo: Praveen Jain | ThePrint
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम स्थल पर रात में किया जा रहा निर्माण कार्य| फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Work being carried out round-the-clock | Photo: Praveen Jain | ThePrint
काशी विश्वनाथ में किए जा रहे चौबीसों घंटे काम के दौरान ब्रेक लेता एक मजदूर | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Work was affected due to Covid_19 | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कोविड-19 महामारी से काम प्रभावित हुआ था और इसकी भरपाई के लिए रात में भी निर्माण कार्य किया जा रहा है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

An overall view of the construction site| Photo: Praveen Jain | ThePrint
काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का एक विहंगम दृश्य | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

At the banks of river ganga| Photo: Praveen Jain | ThePrint
गंगा नदी के तट पर निर्माण कार्य | फोटो: प्रवीण जैन |दिप्रिंट

 

Security guards inside the construction site | Photo: Praveen Jain | ThePrint
एक सुरक्षा गार्ड ने निर्माण स्थल से मवेशियों को निकालता हुआ | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Inspection being carried out at Construction site | Photo: Praveen Jain | ThePrint
साइट पर निरीक्षण करते अधिकारी | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Inspecting the work at Kashi Vishwanath Dham Project | Photo: Praveen Jain | ThePrint
काशी विश्वनाथ धाम स्थल पर निरीक्षण का एक और नजारा | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Worker carrying out work at Kashi Vishwanath Dham Project | Photo: Praveen Jain | ThePrint
काशी विश्वनाथ धाम स्थल पर एक मजदूर | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Workers carrying out work at the main gate in Kashi Vishwanath Dham Project | Photo: Praveen Jain | ThePrint
काशी विश्वनाथ धाम परियोजना स्थल के मुख्य द्वार का एक दृश्य | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Workers take a sip of water during their break | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड-रोलर के ऊपर निर्माण कार्य के बीच आराम फरमाते और पानी पीते कुछ मजदूर | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Working site of Kashi Vishwanath Dham Project | Photo: Praveen Jain | ThePrint
निर्माण स्थल पर काम करते हुए मजदूर | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

निर्माण कार्य के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
निर्माण कार्य के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

Security personnel visiting the site | Photo: Praveen Jain | ThePrint
निर्माण स्थल पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

परियोजना के हिस्से के रूप में, घरों के अंदर स्थित मंदिरों को भी बहाल किया जा रहा है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
परियोजना के हिस्से के रूप में, घरों के अंदर स्थित मंदिरों की भी मरम्मत की जा रही है | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

(इसको अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां किल्क करें)

share & View comments