नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह पहला मौका है जब भारत और बांग्लादेश पिंक बॉल से खेलेंगे. इस मैच के उद्घाटन के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आई हुई हैं. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. दोनों देशों का यह पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हवाई अड्डे पर हसीना का स्वागत किया. हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैच से इतर बैठक भी करेंगे.
Kolkata: Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives at Subhash Chandra Bose International Airport. Bangladesh PM will inaugurate the first day-night test match between India&Bangladesh at Eden Gardens today. #WestBengal https://t.co/6XCWctM4In pic.twitter.com/LFDCGBY0Ap
— ANI (@ANI) November 22, 2019
इस मैच से पहले क्रिकेट प्रमियों की कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें वे पिंक रंग के कपड़ों में नज़र आए. मैच देखने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची है. उन्होंने भी पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई है. इस मैच के मद्देनज़र पूरा शहर पिंक रंग में रंग गया है.
Cricket Association of Bengal:3D mapping on prominent buildings in Kolkata, such as Tata Centre,Big Ben on Laketown,The 42,Elliot Park&Sahid Minar, highlighting the first Pink Ball Day/Night Test Match between India&Bangladesh that begins today. #WestBengal pic.twitter.com/U2NO4rZVim
— ANI (@ANI) November 22, 2019
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से दिन रात के टेस्ट को मंजूरी मिलने के सात साल बाद भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी.
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस मैच को लेकर कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं.
बंगाल क्रिकेट संघ ने इस मैच को दर्शकों के लिये एक मेले की तरह बनाने के पूरे प्रबंध किये हैं. गुलाबी गेंद शुभंकर, मैच में गेंद देने के लिये सेना के पैराट्रूपर, जानी मानी खेल और राजनीतिक हस्तियों को न्यौता इसमें शामिल है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आने की भी उम्मीद है.
भारत के कुछ खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद का अनुभव है जिन्होंने दूधिया रोशनी में दलीप ट्राफी के मैच खेले हैं. बांग्लादेशी टीम हालांकि पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी.