नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार तड़के पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से आए एक घुसपैठिए को मार गिराया. दिप्रिंट को इस बारे में जानकारी मिली है.
बीएसएफ के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि यह घटना फिरोजपुर सेक्टर के ममदोट ब्लॉक में लाखा सिंह वाला सीमा चौकी (बीओपी) के पास करीब 2:30 बजे हुई.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “एक घुसपैठिया सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे देखा और उसे रुकने की चेतावनी दी. चेतावनी की अवहेलना करने पर बीएसएफ के एक जवान ने उसे गोली मार दी.”
सूत्रों ने आगे बताया कि आगे की कार्यवाही के लिए उसके शव को फिरोजपुर जिला पुलिस को सौंप दिया गया है.
इसके कुछ घंटों बाद, बीएसएफ ने सुरक्षा के लिए अटारी जैसे सभी संयुक्त चौकियों पर आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के एक अधिकारी ने कहा कि संयुक्त चौकियों पर सभी समारोहों को रद्द करने का फैसला भी अगले आदेश तक जारी रहेगा.
यह भारत द्वारा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर सटीक हमले करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुआ है.
भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना की टीमों द्वारा किए गए हमलों में क्रमशः मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ों को निशाना बनाया गया.
फिरोजपुर सेक्टर में पिछले महीने पाकिस्तान रेंजर्स रेंज ने पूर्णम कुमार शॉ नाम के बीएसएफ कर्मी को हिरासत में लिया था. शॉ सीमा के दोनों ओर फसल उगाने वाले किसानों के एक दल का नेतृत्व करते हुए अनजाने में सीमा पार कर गए थे.
कमांडेंट रैंक के बीएसएफ फील्ड अधिकारियों द्वारा शॉ की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास अब तक सफल नहीं हुए हैं और सूत्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा टकराव ने प्रयासों को और मुश्किल बना दिया है.
इसके अलावा, मीडिया खबरों के अनुसार, बीएसएफ ने शनिवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया और सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘नागरिकों के बहाए गए खून का बदला लेंगे’—पाकिस्तानी पीएम ने भारत पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया