मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को धन शोधन के एक मामले में 24 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले दिन में अदालत द्वारा जारी एक पेशी वारंट के आधार पर ईडी ने कासकर को हिरासत में ले लिया, जो वर्तमान में जबरन वसूली के कई मामलों में ठाणे जेल में बंद है। ईडी अंडरवर्ल्ड से जुड़ी संपत्तियों और हवाला सौदों में धन शोधन की जांच कर रहा है।
कासकर को शुक्रवार को पूछताछ के बाद धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया और ईडी द्वारा विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे के सामने पेश किया गया। ईडी ने मामले की आगे की जांच के लिए कासकर की हिरासत का अनुरोध किया।
ईडी की तरफ से पेश विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगोवाकर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कासकर दाऊद इब्राहिम के नेतृत्व वाले गिरोह का एक प्रमुख सदस्य था और धमकी, जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में शामिल था। ईडी ने अदालत को बताया कि कासकर से पूछताछ में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं क्योंकि वह एक प्रमुख साजिशकर्ता और सिंडिकेट का अगुवा है।
इस हफ्ते की शुरुआत में ईडी ने मुंबई में इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर के साथ-साथ गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े लोगों के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
ईडी का मामला हाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा इब्राहिम और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.