नई दिल्ली: 2016 में ‘दंगल’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जायरा वसीम ने पांच साल एक्टिंग की दुनिया में रहने के बाद यहां से विदा लेने का ऐलान किया है. 30 जून को 18 वर्षीय जायरा वसीम ने अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर इस बात की घोषणा करते हुए एक 2000 शब्दों का लंबा नोट लिखा है. इस नोट में जायरा ने लिखा है कि वो अल्लाह और कुरान के रास्ते से भटक गई थीं. इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है.
इस नोट की शुरुआत करते हुए वो लिखती हैं, ‘पांच साल पहले लिए एक फैसले ने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. जब मैंने बॉलीवुड में प्रवेश किया तो मेरे लिए प्रसिद्धि के दरवाजे खुल गए. मुझे युवाओं की प्रेरणास्त्रोत के तौर पर पेश किया गया. मेरी सफलता की मिसालें दी गईं…लेकिन पांच साल इस इंडस्ट्री में गुजारने के बाद मैं कह सकती हूं कि मैं इससे खुश नहीं हूं.. हो सकता है कि मैं यहां पूरी तरह फिट हूं लेकिन ये वो नहीं है जो मैं चाहती हूं..मैं जिस माहौल में काम करती हूं वो लगातार मेरे इमान में दखल पैदा करता है. मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता प्रभावित हो रहा था.’
जायरा वसीम ने आमिर खान के ‘दंगल’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए न केवल नेशनल अवॉर्ड जीता बल्कि इस फिल्म में एक्टिंग करने की वजह से वे धार्मिक कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहीं. सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया गया और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं. आमिर खान और महबूबा मुफ्ती को उनके बचाव में आना पड़ा था.
साल 2017 में जायरा को उनकी फिल्म के सीक्रेट सुपरस्टार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला. 2019 में उनकी प्रिंयका चोपड़ा के साथ द स्काई इज पिंक भी रिलीज होनी है.
जायरा के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
जायरा की इस घोषणा के बाद उनके सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि उन्हें देर से ही सही लेकिन बात तो समझ आई. सबज़ार हामिद लिखते हैं, मैं सबसे पहला व्यक्ति था जिसने आपकी आलोचना की थी. लेकिन आज मुझे आप पर फक्र हो रहा है. अल्लाह आपको सलामत रखे.
वहीं, आबिद नेवही लिखते हैं, हर संत का एक अतीत होता है और हर पापी का भविष्य. अल्लाह हम सबका मार्गदर्शन करे.’
छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आईं शेहला राशिद ने भी जायरा को आगे के लिए बधाई देते हुए कहा है, ‘तुम एक प्रतिभाशाली लड़की हो. मझे यकीन है तुम जो भी करोगी, बेहतरीन करोगी.’
शाह फैसल ने भी ट्टीट कर कहा है कि वो जायरा के इस फैसले का सम्मान करते हैं.
I always respected @ZairaWasimmm's decision to be an actor.
Perhaps no other Kashmiri has achieved such an iconic status, such success and fame, at such a young age.
And today, as she quit the industry, I have no choice but to respect her decision.
Wish her luck.
— Shah Faesal (@shahfaesal) June 30, 2019
वहीं, लेखिका तसलीमा नसरीन ने जायरा के इस फैसले पर आश्चर्य जताते हुए आलोचना की है.
Oh My Goosebumps! Bollywood’s talented actress Zaria Wasim now wants to quit acting because she thinks her acting career almost destroyed her faith in Allah. What a moronic decision! So many talents in Muslim community are forced to go under the darkness of the burqa.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) June 30, 2019
डिप्रेशन से जूझ रहीं जायरा ने इन्स्टाग्राम से अपने चेहरे की तस्वीरें हटाईं
गौरतलब है कि जायरा ने एक साल पहले डिप्रेशन में होने की बात फेसबुक पर लिखी थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति भी लगातार कम होती गई. 2018 से अब तक कुछ गिनी चुनी पोस्ट ही हैं. अपने इन्स्टाग्राम से जायरा ने अपने चेहरे की तस्वीरें भी हटा ली हैं. ज्यादातर तस्वीरें फूलों और एक दो जगहों की हैं.
जायरा के इस नोट में खासतौर पर ‘लस्ट’ और ‘डिज़ायर’ यानी ‘कामुकता’ और ‘इच्छाओं’ की बात करते हुए कुरान के बारे में जिक्र किया है. कुरान की बात को प्रमुखता से रखने के लिए जायरा ने इन्हें बोल्ड भी किया है.
पूरे नोट का सार दो लाइनों में सिमटते हुए वो लिखती हैं, ‘जिंदगी बहुत छोटी है लेकिन खुद के साथ चल रहे युद्ध के लिए बहुत लंबी भी है. सार्वजनिक तौर इस बात की घोषणा करने का मकसद खुद की साफ-सुथरी तस्वीर पेश करना नहीं है, लेकिन कम से कम ऐसा करके मैं एक नई शुरुआत तो कर सकती हूं.’