लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले दांडी मार्च की 95वीं वर्षगांठ पर बुधवार को कहा कि यह आंदोलन आज भी लोगों को अन्याय के खिलाफ अहिंसक तरीके से लड़ने की प्रेरणा देता है.
आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज के दिन ही 1930 में स्वतंत्रता संग्राम को एक नयी दिशा देने के लिए ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी ने नमक सत्याग्रह साबरमती आश्रम से प्रारंभ किया था. यह ऐतिहासिक सत्याग्रह आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध अहिंसक संघर्ष की प्रेरणा देता है.’’
आज के दिन ही वर्ष 1930 में स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा देने के लिए ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी ने नमक सत्याग्रह साबरमती आश्रम से प्रारंभ किया था।
यह ऐतिहासिक सत्याग्रह आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध अहिंसक संघर्ष की प्रेरणा देता है।
'दांडी मार्च' के समस्त सत्याग्रहियों को… pic.twitter.com/RCsOyJpKI7
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘दांडी मार्च के समस्त सत्याग्रहियों को कोटि-कोटि नमन.’’
महात्मा गांधी ने औपनिवेशिक भारत में नमक पर कर लगाए जाने और ब्रिटिश नमक के एकाधिकार के विरोध में दांडी मार्च शुरू किया था. उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से मार्च शुरू किया और 24 दिन की पैदल यात्रा के बाद दांडी पहुंचे.
इस मार्च के बाद ब्रिटिश नमक कानून के विरुद्ध पूरे भारत में प्रदर्शन हुए और इसमें बड़ी संख्या में भारतीयों ने भाग लिया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी यात्रा में हिस्सा लेने वालों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और इसे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में निर्णायक अध्याय बताया.
प्रधानमंत्री ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने ऐतिहासिक दांडी यात्रा में भाग लिया, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक निर्णायक अध्याय है. महात्मा गांधी के नेतृत्व में, इस मार्च ने आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन को प्रज्वलित किया.’’
Today, we pay homage to all those who participated in the historic Dandi March, a defining chapter in India’s freedom struggle. Led by Mahatma Gandhi, this March ignited a nationwide movement for self-reliance and independence. The courage, sacrifice and unwavering commitment to…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
उन्होंने कहा कि दांडी यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोगों का साहस, बलिदान और सत्य और अहिंसा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में खाप ने लिव-इन रिलेशनशिप पर ‘सामाजिक बहिष्कार और प्रतिबंध’ लगाने का आह्वान किया