scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशदानापुर-बीहटा एलिवेटेड रोड जून 2027 तक पूरा होगा: एनएचएआई

दानापुर-बीहटा एलिवेटेड रोड जून 2027 तक पूरा होगा: एनएचएआई

Text Size:

पटना, 28 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि 25 किलोमीटर लंबा दानापुर–बीहटा एलिवेटेड रोड जून 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा।

इसे देश की ‘सबसे लंबी एलिवेटेड राजमार्ग परियोजना’ बताया जा रहा है। इसे पहले सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना था।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक (पीडी) अरविंद कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “अब तक 45 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और शेष 55 प्रतिशत कार्य जून 2027 तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि 1,969 करोड़ रुपये की इस परियोजना का निर्माण अवसंरचना कंपनी ‘सीगॉल’ कर रही है।

कुमार ने कहा कि यह एलिवेटेड रोड व्यापक पटना–बक्सर परियोजना का एक अहम हिस्सा है, जो बिहार की पश्चिमी सीमा तक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, “संरचनात्मक मजबूती हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सरकारी एजेंसी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) की चार सदस्यीय तकनीकी टीम रोजाना बाहरी तकनीकी ऑडिट कर रही है। इसके अलावा, ठेकेदार ने भी किसी भी तकनीकी कमी के त्वरित समाधान के लिए एक आंतरिक ऑडिट एजेंसी नियुक्त की है।”

भाषा कैलाश नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments