अमेठी (उप्र), 21 अप्रैल (भाषा) अमेठी में सोमवार शाम 25 वर्षीय एक दलित युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जामों थाना क्षेत्र के आलम सिंह का पुरवा गांव निवासी शिवम कोरी के रूप में हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जब तक कोरी के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यह घटना रंजिश का नतीजा है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कौशिक ने बताया कि कोरी के परिजनों ने जामों थाने में दो लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.