कोच्चि (केरल), 19 फरवरी (भाषा) ट्वंटी20 पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उसके दलित कार्यकर्ता सी के दीपू की मौत ‘‘सुनियोजित हत्या’’ थी और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक पी वी श्रीनिजन को मामले में पहला आरोपी बनाया जाना चाहिए।
नव गठित राजनीतिक दल ट्वंटी20 किझाक्कमबलम को प्रतिष्ठित उद्योगपति साबू एम जैकब का समर्थन प्राप्त है। जिले में कुछ पंचायतों में इस पार्टी का शासन है। जैकब पार्टी के मुख्य संयोजक भी हैं।
जैकब ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह माकपा कार्यकर्ताओं ने 15 मिनट तक दीपू की निर्ममता से पिटायी की और आरोपी घटना से पहले तथा बाद में विधायक के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं को दोषियों के साथ विधायक के संबंधों का पता लगाने के लिए उनके मोबाइल फोन की जांच करनी चाहिए।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एक सुनियोजित हत्या थी। सप्ताह भर बनायी योजना के बाद उसकी असल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। कोई बाहरी चोट पहुंचाए बिना इसे बहुत ही पेशेवराना अंदाज में अंजाम दिया गया। उसे शुरुआत में डर के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया।’’
उद्योगपति ने कहा कि विधायक सबकुछ जानता था और उसे घटना में पहला आरोपी बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनिजन के कुन्नाथुनाडू निर्वाचन क्षेत्र का विधायक बनने के बाद पिछले 10 महीनों में ट्वंटी20 के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है।
वहीं, श्रीनिजन ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि साबू राजनीतक लाभ के लिए एक युवक की मौत का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पुलिस ने दीपू पर हमले के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक व्यक्ति पर हमला करने के संबंध में उन्हें गिरफ्तार किया गया। उसकी मौत के बाद उन सभी पर आईपीसी की धारा 302 भी लगायी गयी।’’
भाषा गोला शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.