रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में 10वीं के एक दलित छात्र की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे 49 मिनट के इस वीडियो में एक युवक की पिटाई हो रही है और बाइक पर बैठा एक शख्स उसे पैर चटवा रहा है.
वहीं वीडियो के व्यापक तौर पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) डलमऊ अशोक सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार मामले में अनुसूचित जाति जनजाति अत्यातार निवारण अधिनियम (एससी-एसटी एक्ट), 147 (उपद्रव के दोष में दो वर्ष कारावास) 149 (विधि विरूद्ध जनसमूह के किसी सदस्य द्वारा किये गये अपराध में जनसमूह का हर सदस्य दोषी) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Those who claim in India, caste has withered away! A Dalit boy in UP, India is assaulted by a group of upper caste Hindus and was forced to lick their feet. pic.twitter.com/5nxqh2YgWj
— Ashok Swain (@ashoswai) April 19, 2022
एक यूजर अशोक स्वैन ने ट्वीट किया है कि ‘जो लोग भारत में दावा करते हैं कि जाति खत्म हो गई! भारत के उत्तर प्रदेश में एक दलित लड़के पर सवर्ण हिंदुओं के एक समूह द्वारा हमला किया गया और उसे उनके पैर चाटने के लिए मजबूर किया गया.’
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर कस्बा निवासी एक दलित छात्र की पिटाई का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ. जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को दलित किशोर का एक साथी उसके घर पहुंचा और उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर रामलीला मैदान ले गया. वहां से घूमने की बात कह कर उसे सलोन रोड की तरफ ले गया, जहां कई युवक उसे बाइक पर बिठाकर एक बाग में ले गए.
बताते हैं कि बाग में छात्र की पहले पिटाई की गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ. इसके बाद काफी देर उसे बिठाकर रखा गया और फिर दलित छात्र से एक युवक ने अपने पैर चटवाये. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद किशोर अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: बेरोजगारी से तंग आकर खोली चाय की दुकान, पटना की ये ‘चायवाली’ क्यों कह रही है कि ‘पीना ही पड़ेगा’
(भाषा के इनपुट्स के साथ)