scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशअपराधबिहार के वैशाली में दलित नेता की 'फिल्मी स्टाइल' में हत्या, अपराधी आए, बात की, पैर छुआ और गोली मार दी

बिहार के वैशाली में दलित नेता की ‘फिल्मी स्टाइल’ में हत्या, अपराधी आए, बात की, पैर छुआ और गोली मार दी

दलित नेता राकेश पासवान ‘भारत नौजवान सभा’ नाम की संस्था चलाते थे. साथ ही वह 'भीम आर्मी' से भी जुड़े थे. अपने इलाके में वह काफी लोकप्रिय थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के वैशाली जिले के लालगंच पंचदमिया में देर शाम चार नकाबपोश अपराधियों ने एक दलित नेता की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी. दलित नेता राकेश पासवान भीम आर्मी से जुड़े थे और अपने इलाके की राजनीति में काफी लोकप्रिय थे. हत्या के बाद इलाके में भारी तनाव है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है और एसपी खुद मामले को देख रहे हैं.

फिल्मी स्टाइल में हत्या

बता दें कि राकेश पासवान की अपराधियों द्वारा हत्या का तरीका भी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अपराधी राकेश के घर आए और पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. सबने थोड़ी देर तक भी बातचीत की. फिर अचानक से अपराधी राकेश पर गोलियां बरसाने लगे. लोगों का कहना है कि अपराधी करीब एक दर्जन राउंड से अधिक फायरिंग की. जिसके कारण राकेश पासवान की मौत मौके पर ही हो गई. पुलिस के मुताबिक अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है.

पुलिस ने घटनास्थल पर कई खाली खोखे बरामद किए हैं. मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इलाके में तनाव की आशंका

दलित नेता की हत्या भीमराव अंबेडकर जयंती के एक दिन पहले शाम में होने से इलाके में तनाव फैलने की संभावना है. कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पुलिस स्थिति पर पूरी नजर बनाई हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी पहले भी राकेश के घर आ चुके थे और शायद राकेश उन्हें जानता था.

बता दें कि राकेश ‘भारत नौजवान सभा’ नाम की संस्था चलाते थे. साथ ही वह ‘भीम आर्मी’ से भी जुड़े थे और इलाके में दलितों के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे. कल भी वह अंबेडकर जयंती की तैयारियों में जुटे थे जब उनकी हत्या हुई.


यह भी पढ़ें: नहीं, कोविड वैक्सीन उन दिल के दौरों का कारण नहीं बनी, पागलपन को अपने ऊपर हावी न होने दें


share & View comments