होशियारपुर (पंजाब), 18 मार्च (भाषा) दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ (एसवाईपी) के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए हैं।
दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ ने बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर ऐसे समय में चिपकाएं हैं, जब पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मनाली में चंद दिनों पहले कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के कुछ युवकों के दोपहिया वाहनों से उसकी छवि वाले झंडे उतार दिए थे।
मनाली में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दल खालसा और एसवाईपी ने आपत्ति जताते हुए सोमवार शाम को यहां प्रदर्शन किया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाली एचआरटीसी और कई अन्य निजी बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपका दिए।
मूनक ने कहा, ‘‘जरनैल सिंह भिंडरावाले हमारे दिलों में बसते हैं। उन्होंने मनाली में हुई घटना को ‘‘अस्वीकार्य’’ करार दिया।
अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडगज ने सोमवार को इस घटना की निंदा की।
उन्होंने कहा कि ‘‘उपद्रवियों’’ को झंडे हटाने का कोई अधिकार नहीं है।
गडगज ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस घटना का संज्ञान लेने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि कुछ शरारती लोग हिमाचल प्रदेश और पंजाब के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं।
गडगज ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को हिमाचल प्रदेश सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाने का निर्देश भी दिया।
भाषा
प्रीति दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.