सिलवासा, 22 फरवरी (भाषा) शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे और पार्टी में उनके वरिष्ठ सहयोगी संजय राउत ने मंगलवार को सिलवासा में पूर्व सांसद मोहन डेलकर को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
सिलवासा केंद्रशासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली तथा दमन एवं दीव का एक महत्वपूर्ण शहर है।
दादरा और नागर हवेली लोकसभा क्षेत्र से सात बार सांसद निर्वाचित हुए डेलकर ने पिछले साल मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में एक होटल में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। डेलकर अपने राजनीतिक जीवन में अलग-अलग समय पर कांग्रेस और भाजपा दोनों के सदस्य रहे।
वर्ष 2019 के आम चुनाव में उन्होंने दादरा एवं नागर हवेली की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की। पिछले साल अक्टूबर में हुए उपचुनाव में डेलकर की पत्नी कलाबेन शिवसेना के टिकट पर जीती थीं।
डेलकर के परिवार ने मंगलवार को सिलवासा कस्बे में उनके आवास पर शोक सभा का आयोजन किया था। डेलकर के बेटे अभिनव ने कहा, ‘‘आदित्य ठाकरे और संजय राउत जी दोनों व्यक्तिगत रूप से मेरे पिता की पुण्यतिथि पर शोक मनाने आए। मुझे विश्वास है कि मेरे पिता का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा। ”
ठाकरे ने कहा कि डेलकर की मौत के मामले की जांच चल रही है और शिवसेना उनके परिवार के साथ न्याय करेगी। उन्होंने कहा ‘‘संजय जी और मैं यहां डेलकर परिवार का दुख बांटने आए हैं। ’’
उन्होंने डेलकर को एक बहादुर नेता बताते हुए कहा ‘‘ हम सभी न्याय के लिए लड़ेंगे।’’ ठाकरे ने कहा कि कलाबेन को चुनाव में टिकट देना भी न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।
भाषा
संतोष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.