scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के मऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों की मौत

छोटू विश्वकर्मा के घर में सुबह सिलेंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ फट गया, जिसमें उस मकान के साथ-साथ आसपास के दो अन्य मकान भी मलबे में तब्दील हो गए.

Text Size:

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के वलीदपुर नगर में सिलेंडर फटने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. सोमवार सुबह वलीदपुर में जहां छोटू विश्कर्मा के मकान में सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद यह त्रासदी हुई है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े छह बजे सिलेंडर फटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. हादसे की सूचना पर आला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के आलावा डेढ़ दर्जन एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे वाले मकान की गली संकरी होने के कारण मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वलीदपुर नगर के संगत जी के पास छोटू विश्वकर्मा के घर में सुबह सिलेंडर में आग लग गई. सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए पहुंच गए. इस बीच सिलेंडर एक तेज धमाके के साथ फट गया, जिसमें उस मकान के साथ-साथ आसपास के दो अन्य मकान भी मलबे में तब्दील हो गए.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. फिलहाल राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments