scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशचक्रवाती तूफान ‘क्यार’ तेज हवा और बारिश से महाराष्ट्र के तटीय जिलों में मचा सकता है तबाही

चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ तेज हवा और बारिश से महाराष्ट्र के तटीय जिलों में मचा सकता है तबाही

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान क्यार एक शक्तिशाली चक्रवात में बदल सकता है.

Text Size:

मुंबई : मौसम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ के चलते अगले 12 घंटों में महाराष्ट्र के तटीय जिलों रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश हो सकती है साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र द्वारा आज दोपहर को यह चेतावनी जारी की गई.

अरब सागर में शुक्रवार की शुरुआत में एक गहरा विक्षोभ तेज होकर चक्रवात में बदल गया.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान क्यार एक शक्तिशाली चक्रवात में बदल सकता है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान इसके अत्यधिक शक्तिशाली होने से चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके बाद यह तूफान ओमान तट की ओर बढ़ेगा. इसके चलते सिंधुदुर्ग जिले में ‘बेहद भारी बारिश’ के लिए लाल चेतावनी जारी की गई है. इसका मतलब है कि यहां अगले 24 घंटे में 204.5 मिमी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि चक्रवात क्यार के चलते तेज हवाएं भी चलेंगी, जिसकी रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. शनिवार तक इसकी रफ्तार 110 किलीमीटर प्रति घंटा हो जा सकती है.

share & View comments