चेन्नई, 28 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात ‘डिटवा’ से पहले की तैयारियों की समीक्षा की, जिससे राज्य में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने 29 से 30 नवंबर के बीच राज्य के दक्षिणी और कावेरी डेल्टा जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, ‘दक्षिणी और डेल्टा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मैंने उन जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। विस्तृत निर्देश जारी करने के लिए कल (बृहस्पतिवार) वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई थी।’
इससे पहले मुख्यमंत्री ने चेन्नई में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों के लिए समन्वय कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने संवेदनशील जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है और वे सभी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं।
स्टालिन ने कहा कि चेन्नई में भारी बारिश होने के असार है तथा मौसम विभाग ने चेन्नई में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा, ‘खाद्य और आवश्यक सामग्री के साथ शिविर तैयार कर दिए गए हैं। निचले इलाकों से लोगों को तुरंत निकालने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।’
स्टालिन ने कहा, ‘प्रभारी मंत्री जिलों में पहुंच गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।’
मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या उनकी सरकार चक्रवात से पहले पूरी तरह तैयार है, उन्होंने कहा, ‘हम तैयार हैं।’
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमण्यन ने भी कहा कि आईएमडी द्वारा भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सभी सरकारी अस्पतालों में चौबीसों घंटे चिकित्सा दल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सुब्रमण्यन ने कहा कि यदि किसी विशेष क्षेत्र में दो से अधिक व्यक्तियों में बुखार से संबंधित मामले सामने आते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग को उस क्षेत्र में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान (डिटवा) 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक पहुंचने की प्रबल संभावना है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
स्टालिन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को भोजन, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक रखने का भी आदेश दिया और कहा कि आवासीय क्षेत्रों से बाढ़ का पानी निकालने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि भारी बारिश की आशंका वाले जिलों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की 16 और एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को रेड अलर्ट अवधि के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलने और यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
भाषा तान्या माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
