scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशमथुरा में चिकित्सक दंपति के खाते से साढ़े नौ लाख रुपए उड़ा लिए साइबर हैकरों ने

मथुरा में चिकित्सक दंपति के खाते से साढ़े नौ लाख रुपए उड़ा लिए साइबर हैकरों ने

Text Size:

मथुरा, पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में साइबर हैकरों ने चिकित्सक दंपति के बैंक खाते से साढ़े नौ लाख रुपए उड़ा लिए, जिसका पता चलने के बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में खास बात यह है कि इतनी बड़ी रकम निकालने के लिए बैंक द्वारा न तो उनसे ओटीपी मांगा गया, न ही भुगतान के बाद उनके पास इसकी जानकारी देने संबंधी मैसेज भेजा गया।

साइबर प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर के आकाशवाणी क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालक डॉ. अनुराग गुप्ता एवं डॉ. आरती गुप्ता का एक निजी बैंक में संयुक्त बचत खाता है। प्रकोष्ठ ने बताया कि तीन मार्च को उन्होंने जरूरत पड़ने पर किसी को भुगतान करना चाहा तो उन्हें बैंक द्वारा खाते में पर्याप्त राशि न होने की जानकारी दी गई।

बैंक से पता किया तो मालूम पड़ा कि विगत 27 फरवरी को ही खाते में मौजूद 9 लाख 42 हजार की राशि उनके खाते से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है।

गुप्ता ने बताया कि बगैर ओटीपी नंबर आए बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल ली गयी, इससे यह तो स्पष्ट है कि अब बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments