scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशझारखंड की स्कूल शिक्षिका से 1.8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी

झारखंड की स्कूल शिक्षिका से 1.8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), नौ दिसंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका से 1.8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मेदिनीनगर साइबर पुलिस थाने में दर्ज करायी एक शिकायत में 51 वर्षीय मनीषा सहाय ने कहा कि साइबर अपराधी ने खुद को एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का प्रबंधक बताया था और बृहस्पतिवार शाम को महिला से उनका क्रेडिट कार्ड चालू करने की आड़ में ठगी की थी।

पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि आरोपी ने शिक्षिका से एटीएम पिन हासिल कर ली और कुछ मिनट के भीतर उनके खाते से 1.8 लाख रुपये निकाल लिए।

एसपी ने बताया कि आरोपी की मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगा लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

गोला प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments