नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) नोएडा में विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों से एक करोड़ 22 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर 14 में रहने वाले योगेंद्र गहतोहरी (67) ने बीती रात को साइबर अपराध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि कुछ दिन पहले उनके पास एक व्यक्ति का मैसेज आया और शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार जब उन्होंने संदेश में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने कहा कि अगर वह शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो उन्हें बड़ा मुनाफा होगा।
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया, जिसके बाद उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करवाना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें कुछ फायदा हुआ और धीरे-धीरे आरोपियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 82 लाख 52 हजार 927 रुपये डलवाए।
पीड़ित ने कहा कि ऐप पर उन्हें अपनी रकम काफी बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टैक्स आदि के नाम पर उनसे लाखों रुपए की मांग की, जिसके बाद उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 49 में रहने वाले जोधा भट्टाचार्य ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि साइबर अपराधियों ने उन्हें एक संदेश भेजा।
शिकायतकर्ता ने कहा कि संदेश के माध्यम से उनसे कहा गया कि अगर वह शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो उन्हें काफी मुनाफा होगा।
भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 35 लाख 37 हजार रुपए डलवा लिए।
पीड़ित के अनुसार ऐप पर उनकी रकम काफी बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी और जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने टैक्स आदि के नाम पर उनसे लाखों रुपए की मांग की, जिसके बाद उन्हें शक हुआ।
भट्टाचार्य ने कहा कि आरोपियों ने उनकी रकम हड़प ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक अन्य मामले में सेक्टर 15-ए में रहने वाले व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने वाहन के ई-चालान के नाम पर एक लाख 19 हजार 417 रुपये ऐंठ लिए।
भाषा नोमान नरेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
